news-details

सिंघोड़ा : 20 लीटर देशी महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

सुकदेव वैष्णव . 07 नवम्बर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम मल्दामाल में विद्याधर छत्तर बाडा पिता इंद्रजीत छत्तर बाडा उम्र 33 साल निवासी मल्दामाल  के कब्जे से 20 लीटर हाथ भठ्ठी निर्मित देशी महुआ शराब जप्त किया है. आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पँजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. जप्त महुआ शराब की कीमती 4000 रूपये बताई जा रही है.

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिंघोडा उमेश कुमार वर्मा, प्रधान आरक्षक प्रशांत सागर, आरक्षक मधुमंगल साहू, संजय यादव, राजकुमार यादव, महिला आरक्षक मालती यादव का सराहनीय योगदान रहा.


अन्य सम्बंधित खबरें