news-details

सरायपाली : सपोर्टिंग सुपरविजन का प्रशिक्षण दिया गया।

बीएमओ डॉक्टर एच एल जांगड़े के मार्गदर्शन में स्वर्गीय मोहनलाल चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में मास्टर ट्रेनर टी आर धृतलहरे व रीता गार्डिया के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के समस्त सेक्टर प्रभारी मेडिकल ऑफिसर, आरएमए व स्वास्थ्य पर्यवेक्षक का रूटीन इम्यूनाइजेशन सुदृढ़ीकरण का सपोर्टिंग सुपरविजन प्रशिक्षण दिया गया जिसमें डॉक्टर रमेश साहू, डॉक्टर कमलेश प्रधान, डॉक्टर नीतू नंद, आरएमए सिम्पी गिरी, डी एस मालाकार, रिंकू बारीक, प्रदीप साहू स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एन नागेश ,एस कलेत,बी चौहान, आर एन दुबे ,सुरेश पटेल , डोलामणि भोई, भरत नायक, अखिल प्रधान उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण में डॉ अक्षय तिवारी यूनिसेफ राज्य आरएमएनसीएच रायपुर का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।


अन्य सम्बंधित खबरें