news-details

सरायपाली : ट्रक ने स्कार्पियों को मारी ठोकर

सरायपाली के अग्रसेन चौक के पास ट्रक ने स्कार्पियों को ठोकर मार दी. स्कार्पियों सवार रायगढ़ का व्यापारी है. वह धंधे के सिलसिले में सरायपाली आया था, जहाँ ट्रक ने उनकी गाड़ी को ठोकर मार दी. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

सदर बाजार रायगढ निवासी धनंजय अग्रवाल का रायगढ़ में मोटर सायकल एसेसरीज का दुकान है. धनंजय 8 नवम्बर को धंधे के सिलसिले में अपने स्कार्पियो क्र. CG13 AU 8877 में चालक लोकेश्वर बरेठ के साथ सरायपाली गया था. 

करीब दोपहर 1:30 बजे अपने वाहन से खाना खाने के लिए पठानिया ढाबा जा रहा था. अग्रसेन चौक के पास पहुंचा था तभी सामने से ट्रक टैंकर क्र. CG07 CB 0139 आ रही थी जिसके चालक ने तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए धनंजय की स्कार्पियो के ड्रायवर साइड बाडी में ठोकर मार दिया, जिससे स्कार्पियो का बाड़ी डेमेज हो गया. टैंकर ड्रायवर कुछ दूर में अपनी वाहन को रोका ड्रायवर से पूछने पर सामने कोई मोटर सायकल को बचाने का बहाना बनाया व अपना नाम दिक्षित ध्रुव बताया.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद टैंकर चालक दिक्षित ध्रुव के खिलाफ 279-IPC, 427-IPC के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें