news-details

सरायपाली : बाइक तेज रफ्तार चलाने से टोकने पर दो भाईयों ने की मारपीट

सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम कुटेला में बाइक तेज रफ्तार चलाने से टोकने पर दो भाईयों ने मारपीट की. पुलिस ने शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम कुटेला निवासी परखित दास 8 नवम्बर को शाम करीब 4 बजे अपने घर के सामने था. उसी समय हरीश चौधरी अपने मोटर सायकल को गली में तेज रफ्तार से चलाते आया, जिससे परखित की बहू नीली दास के ऊपर कीचड़ के छींटे लगे तो नीली दास यहां छोटे-छोटे बच्चे रहते हैं मोटर सायकल इतना तेज क्यों चलाते हो बोली तो हरीश मोटर सायकल रोककर मुझे ऐसा मत बोलना नहीं तो ठीक नहीं होगा बोलकर चला गया. 

कुछ देर बाद मोटर सायकल से अपने भाई मनीष को लेकर आया और परखित को दोनों भाई अश्लील गालियां देते हुए तुम लोग हमको नहीं जानते आज जिंदा नहीं छोड़ेंगे कहकर मनीष ने परखित को डंडा से मारपीट करने लगा व हरीश पकड़कर बायें भूजा और कंधे के पास दांत से काटा. बीच-बचाव करने आई साधनी दास को मनीष ने डण्डा से दाहीने हाथ में मारपीट किया.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी हरीश चौधरी, मनीष चौधरी के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें