news-details

सरायपाली : चार जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सरायपाली पुलिस ने टावरपारा में जुआ खेल रहे 4 जुआरियों को रेड कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है. 9 नवम्बर को पुलिस मुखबिर की सुचना पर सरायपाली के टावरपारा मेन गली चबुतरा के पास पहुंची, जहाँ आरोपी बरकत खान पिता बाबू खान उम्र 28 वर्ष, देवानंद आदित्य पिता फिरूराम आदित्य उम्र 21 वर्ष, महेश चौहान पिता शिवदर्शन चौहान उम्र 30 वर्ष तथा राजेंद्र कुमार पिता श्याम कुमार उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 08 टावरपारा सरायपाली 52 पत्ती तास से रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे थे.

पुलिस ने चारों आरोपियों के कब्जे से 1260 रूपये नगद तथा 52 पत्ती तास को मौके पर जप्त किया है. मामला जमानती होने से सक्षम जमानतदार पेश करने पर आरोपियों को जमानत मुचलका पर रिहा किया गया. आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई.


अन्य सम्बंधित खबरें