news-details

सांकरा : चुनाव ड्यूटी से लौट रहे कोटवार की सड़क हादसे में मौत

सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम छोटेलोरम के कोटवार की सड़क हादसे में मौत हो गयी. बताया गया की चुनाव ड्यूटी से लौटते वक्त ग्राम ढोढरकसा से कटंगतराई के बीच पीछे से आ रही बाइक ने कोटवार की बाइक को ठोकर मार दी. उसे इलाज के लिए रायपुर ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.

पुलिस ने मर्ग जांच में पाया की 6 नवम्बर को छोटेलोरम निवासी कोटवार फागुलाल चौहान पिता सल्दू चौहान उम्र 54 साल का चुनाव ड्यूटी ढोढरकसा अंतराज्यीय बेरयिर में लगा था. ड्यूटी के बाद शाम करीब 3 बजे बेरियर से ड्यूटी कर वापस घर ग्राम छोटेलोरम अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GS 3931 से आ रहा था. 

ग्राम ढोढरकसा से कटंगतराई के बीच पहुंचे थे तभी पीछे से आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG 04 PB 0956 का चालक अपने मोटर सायकल वाहन को तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाकर मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GS 3931 को ठोकर मार दिया. जिससे फागु लाल चौहान के सिर, सीना, दाहिना पैर में गंभीर चोट लगी थी, उसे ईलाज हेतु डायल 112 वाहन के माध्यम से सीएचसी बसना ले जाया गया, जहाँ से रिफर करने पर ईलाज हेतु रायपुर ले जाते समय 7 नवम्बर को ग्राम भगतदेवरी के पास फागुलाल चौहान ने दम तोड़ दिया.

शिकायत के बाद पुलिस ने भादवि की धारा 304ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें