news-details

खल्लारी : घूमकर लौट रहे चार दोस्तों के साथ की मारपीट, 3 के खिलाफ केस दर्ज

खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरपाली में घूमकर वापस आ रहे दोस्तों के साथ मारपीट की गई. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ग्राम डुमरपाली निवासी लक्की निषाद 13 नवम्बर को दोपहर करीबन 2 से 3 बजे के मध्य अपने दोस्त डोमेश्वर निषाद, भगवती निषाद, रोशन निषाद गांव के बड़ा तालाब से घुमकर वापस घर आ रहे थे. खडियापारा चौक मेनरोड ग्राम डुमरपाली के पास पहुंचे थे. गौरा चौरा चौक के पास गौरा गौरी बैठाने की तैयारी चल रही थी. उसी बीच सोमु टण्डन जबरदस्ती अश्लील गाली गलौज कर रहा था, जिसे मना करने पर लडाई झगडा मारपीट हुआ था. उसी बात को लेकर 13 नवम्बर को सोमु टण्डन, नरेन्द्र ढीढी और महेन्द्र मारकंडेय अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का एवं डण्डा से मारपीट किये.

मारपीट करने से डोमेश्वर निषाद के गला एवं कान मे, भगवती निषाद के सिर में, रोशन निषाद के दाहिने हाथ में एवं मेरे सिर में चोंट आई है. घटना को कोमल ध्रुव और सोनु यादव देखे सुने व बीच बचाव किये.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी सोमु टण्डन, नरेन्द्र ढीढी, महेन्द्र मारकंडेय के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें