
कोमाखान : मारपीट के मामले में तीन के खिलाफ मामला दर्ज
कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम परसुली में युवक के साथ मारपीट की खबर सामने आई है. पुलिस ने अपराध आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ग्राम परसुली निवासी संतोष चक्रधारी पिता साखाराम 57 साल 13 नवम्बर को सुबह लगभग 9:30 बजे संतोष का नाती कमलेश पाण्डे रायपुर से घर परसुली आया है. गांव का गंगा राम चक्रधारी संतोष को बताया कि उसके नाती को अमनपुरी गांव के लड़के स्कूल के पास मारपीट किये हैं. तब संतोष और घर वाले तथा पड़ोसी गांव वाले परसुली प्रायमरी स्कूल के पास पहुंचे तो वहां पर संतोष का नाती कमलेश और उसका दोस्त नरेन्द्र यादव था. कमलेश के सिर से खून निकल रहा था. पुछताछ करने पर कमलेश बताया कि दोपहर वह अपने दोस्त नरेन्द्र के साथ खट्टी बाजार घुमने गया था, जहां पर अमनपुरी के प्रदीप यादव के साथ के पैदल चलते हुये टक्कर हो जाने से विवाद हुआ था, उसके बाद कमलेश वहां से वापस घर आ गया था.
शाम लगभग 07:30 बजे कमलेश को प्रदीप यादव घर से बात करेंगे बोलकर बुलाकर प्रायमरी स्कूल के सामने ले गया और वहां पर बहुत हीरो बनता है आज मार खायेगा बोलकर गालियां देने लगा, वहां पर प्रदीप के दो दोस्त भी थे वो लोग भी गालियां देने लगे, मना करने पर कमलेश को हाथ मुक्का से तीनों मारपीट करने लगे. प्रदीप अपने हाथ में पहने कड़ा से भी मारपीट किया है. कमलेश किसी तरह वहां से अपनी जान बचाकर सामने स्थित एक घर में घुसा तो वहां से भी पकड़कर फिर से तीनों हाथ मुक्का से मारपीट किये तब कमलेश वहां से किसी तरह भाग कर अपने दोस्त नरेन्द्र को फोन करके बुलाया. कमलेश को बागबाहरा अस्पताल एम्बुलेंस से ले जाया गया.
पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी प्रदीप यादव , कमलू यादव , नरेन्द्र यादव के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत अपराध कायम किया है.