
सरायपाली : रास्ता रोककर व्यापारी के साथ मारपीट, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
सरायपाली थाना क्षेत्र से व्यापारी का रास्ता रोककर मारपीट की खबर सामने आई है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
वार्ड क्रमांक 14 बालसी, सरायपाली निवासी रोशन अग्रवाल ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने बताया है की 14 नवंबर को उनके मामा का लड़का हेमन्त अग्रवाल लगभग 10 बजे अपने घर आया और अपने बड़े भाई संजय अग्रवाल को बताया कि पापा भगवती राइस मिल के सामने पड़े हैं. वह भगवती राइस मिल से ताला बंद कर अपने पिता गोवर्धन अग्रवाल को मोटर सायकल में बिठाकर घर आ रहा था, तभी लगभग 10 बजे भगवती राइस मिल के सामने बालसी में दो अज्ञात व्यक्ति रास्ता रोककर अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए किसी चीज से मारपीट किए, जिससे उन्हें चोटें आई हैं.
चोट लगने की बात सुनकर वह अपने रिश्तेदारों के साथ भगवती राइस मिल के पास गए, जहां उनके मामा गोवर्धन अग्रवाल जमीन में गिरे पड़े थे. सिर में चोट लगी थी खून निकला था एवं हेमंत अग्रवाल को सिर और मुंह में चोट लगी थी. हेमंत अग्रवाल और गोवर्धन अग्रवाल को उपचार के लिए कार से ओम हॉस्पिटल सरायपाली ले जाया गया, जहाँ उनका उपचार चल रहा है.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 294, 323, 34, 341, 506 के तहत अपराध कायम किया है.