
पटेवा :2 मोटर सायकल की भिडंत, दोनों पक्षों ने दर्ज कराया मामला
पटेवा थाना क्षेत्र के NH 53 रोड बनपचरी मोंड़ के पास दो मोटर सायकल की भिडंत हो गई. दोनों पक्षों ने एक दुसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
ग्राम बरेकेल खुर्द निवासी परमानंद बरिहा ने पुलिस को बताया की वह विदेशी शराब भट्ठी जोगीडीपा पटेवा में सिक्यूरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत है. 15 नवम्बर को वह बरेकेल खुर्द से अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GT 6809 से विदेशी शराब भट्ठी जोगीडीपा पटेवा ड्यूटी हेतु जा रहा था. दोपहर करीबन 03:50 बजे ग्राम झलप की ओर से आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GD 0842 के चालक ने अपने मोटर सायकल को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर NH 53 रोड़ बनपचरी मोंड़ के पास परमानंद के मोटर सायकल को ठोकर मार दिया, जिससे वह मोटर सायकल सहित गिर गया. हादसे में उसे चोंट आई है. आरोपी मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GD 0842 के चालक भी गिर गया था. उसने अपना नाम दिगम्बर साव केंवटापाली बसना का रहने वाला बताया.
वहीं कॉलेज रोड़ शिव मंदिर महामुन्द निवासी फणेन्द्र कुमार साव ने अपनी शिकायत में बताया है की वह पावर ट्रेक ट्रेक्टर शो रूम महासमुन्द में मैनेजर के पद पर कार्यरत है. 15 नवम्बर को उसके पिता दिगम्बर साव, फणेन्द्र की माँ एवं उसके बच्चे के साथ अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GD 0842 से केंवटापाली से महासमुन्द चुनाव ड्यूटी हेतु जा रहे थे, जिसके पीछे-पीछे फणेन्द्र अपने मोटर सायकल से अपनी पत्नि मुन्नी साव के साथ महासमुन्द जा रहा था. दोपहर करीबन 03:50 बजे ग्राम बनपचरी रोड की तरफ से आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GT 6809 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर NH 53 रोड बनपचरी मोंड़ के पास फणेन्द्र के पिता के मोटर सायकल को ठोकर मार दिया, जिससे वे मोटर सायकल सहित गिर गये. हादसे में फणेन्द्र के माता-पिता और 3 वर्षीय बच्चा घायल हो गए.
दोनों पक्षों ने एक दुसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत अपराध कायम किया है.