news-details

सरायपाली : बोलेरो की ठोकर से बाइक चालक की मौत

बोलेरो छोड़कर भागा चालक

सरायपाली के इवास इंग्लिश मिडियम स्कूल के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने ओवरटेक करने के दौरान बाइक को ठोकर मार दी. हादसे में बाइक चालक की मौत हो गयी. वहीं एक का अस्पताल में ईलाज जारी है.

सारंगढ-बिलाईगढ जिले के मानिकपुर बड़े निवासी खेमानिधि सिदार ने पुलिस को बताया की 19 नवम्बर को शाम करीब 4 बजे वह परिवार सहित गुढेली वाले एक अन्य व्यक्ति के साथ काम करने ईंट भट्ठा जाने के लिए लेबर सरदार रिंकू सरायपाली वाले के पास ग्राम मानिकपुर बड़े से सरायपाली आये थे.

खेमानिधि सिदार के पिता बसंत सिदार सरदार के घर ताजनगर, सरायपाली में छोड़कर अपने साथी गुढेली वाले के साथ मोटर सायकल HF डिलक्स क्र. CG13AL4267 में सवार होकर सामान खरीदने शाम को ताजनगर से सरायपाली जा रहे थे.

इसी दौरान शाम करीब 7 बजे मेन रोड़ सरायपाली इवास इंग्लिश मिडियम स्कूल के पास विपरीत दिशा सरायपाली शहर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो वाहन क्रमांक CG 06 L 0741 के चालक ने अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही से ओव्हरटेक करते हुए साइड से बसंत सिदार के मोटर सायकल को ठोकर मार दिया. हादसे में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा वाहन सवार बसंत सिदार के सिर में गंभीर चोट आया तथा पिछे बैठे व्यक्ति गुढेली वाले को भी गंभीर चोट लगी है. दोनों को डायल 112 वाहन के माध्यम से उपचार हेतु 100 बिस्तर अस्पताल सरायपाली ले जाया गया. हॉस्पीटल पहुंचते ही बसंत सिदार ने दम तोड़ दिया तथा गुढेली वाले को गंभीर चोट होने से बाहर हॉस्पीटल रीफर किया गया है. घटना से मोटर सायकल वाहन में ही फंस गया था.

हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन को रोड़ पर छोड़कर भाग गया था. दुर्घटना को आसपास राह चलने वाले लोगों ने देखा और डायल 112 को सूचना दी. पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद बोलेरो चालक के विरूद्ध 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें