
सिंघोडा : सड़क हादसे में बाइक सवार घायल
सिंघोडा थाना क्षेत्र के पैकिन से पुटका जाने वाला मार्ग तालाब के पास सड़क हादसे में बाइक सवार घायल हो गया. ग्राम डेबरीगढ निवासी योगेंद्र तांडी ने पुलिस को बताया की 19 नवम्बर को शाम करीब 07 बजे पुटका से पैकिन मार्ग पर चलने वाले राहगीरो ने योगेन्द्र के घर आकर बताया कि उनके परिवार का कोई सदस्य एक्सीडेंट होकर रोड़ किनारे तालाब के पास गिरा पड़ा है.
उन्होंने जाकर देखा तो परमेश्वर तांडी का एक्सीडेंट होकर रोड पर गिरे पडे थे. सिर में चोट आई थी और खुन बह रहा था एवं शरीर के अन्य भागो में चोटे आई थी. परमेश्वर तांडी को डायल 112 वाहन की सहायता से अस्पताल ले जाया गया.
किसी अज्ञात वाहन चालक द्वारा अपने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए परमेश्वर के मोटर सायकल क्रमांक CG 06 K 2486 को ठोकर मारकर एक्सीडेंट किया गया है.
पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ 279-IPC, 337-IPC के तहत अपराध कायम किया है.