news-details

सरायपाली : पति-पत्नी के साथ मारपीट, महिला के फाड़े कपड़े...

सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम डंगनिया में तीन लोगों ने पति-पत्नी के साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान महिला के कपड़े फाड़ने का भी आरोप है. पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है.

ग्राम डंगनिया निवासी अंजु दास मानिकपुरी ने पुलिस को बताया की 20 नवम्बर को सुबह उसकी 3 वर्षीय बच्ची दृष्टि दास खेलते-खेलते अजय पटेल के घर चली गई तो अजय पटेल की बहन मेनका पटेल बच्ची दृष्टि दास को मार दी, जिससे बच्ची रोने लगी. मारते देखकर अंजू अपने पड़ोसी पार्वती दास को बताने गई कि उसकी बच्ची खेलते-खेलते अजय पटेल के घर गई, तो मेनका पटेल बच्ची को मार दी. उन लोगों को समझा देना छोटी बच्ची नासमझ चली गई.

पार्वती को बताते वक्त मेनका और उसकी मां द्रौपती सुन लिये फिर अजय पटेल, मेनका पटेल एवं द्रौपती पटेल तीनों एकराय होकर रामदास आये और मां बहन की गाली गलौज कर जान सहित मारने की धमकी देकर तीनों हाथ मुक्का से मारपीट किये और अंजू के कपड़े को फाड़ दिये. बीच बचाव करने अंजू के पति आये तो उसके साथ भी मारपीट किये. अजय पटेल अंजू के पति के गला को दबा दिया था, जिसे अंजू छुड़ा रही थी तो अजय पटेल पलटकर अंजू के बायें हाथ की कलाई को अपने दांत से काट दिया. घटना को मोहल्ले के लोगों ने देखा और बीच बचाव किया.

शिकायत के बाद पुलिस ने अजय पटेल, मेनका पटेल, द्रौपती पटेल के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 324-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें