
महासमुंद : बस स्टैंड के पास युवक के साथ मारपीट
महासमुंद के बस स्टैंड के पास बस के बारे में पूछने की बात पर मारपीट की खबर सामने आई है. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, वार्ड नं. 2 ईमलीभाठा महासमुंद निवासी कैलाश निर्मलकर होरा ट्रांसपोर्ट महासमुंद में मुंशी का काम करता है. 21 नवम्बर को उसका भतीजा निखिल निर्मलकर रायपुर से महासमुंद बस से आया, जिसे लेने के लिए शाम करीब 04 बजे कैलाश बस स्टेण्ड महासमुंद पहुंचा, जहां देखा कि उसका भतीजा निखिल के साथ सानू खान गाली गलौज कर रहा था.
कैलाश ने गाली देने से मना किया तो वह कैलाश को भी अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने हाथ में रखे डंडे से मारपीट किया, जिससे उसे चोटे आई है. कैलाश ने विवाद के संबंध में अपने भतीजे निखिल से पूछा तो बताया कि सानू खान से डुमरपाली जाने हेतु बस के बारे में पूछा. उसी बात पर से सानू खान गाली गलौज तथा मारपीट किया.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने सानू खान के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत अपराध कायम किया है.