news-details

सांकरा : दो मोटर सायकल की भिडंत, दोनों पक्षों ने एक दुसरे के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत

सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ेटेमरी भैंसा नाला के पास दो मोटर सायकल की भिडंत हो गई. दोनों पक्षों ने एक दुसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज कर लिया है.

ग्राम कुशगढ निवासी डिग्रीलाल खुटे ने पुलिस को बताया की 20 नवम्बर को वह प्रदीप खुटे के साथ मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GS 7762 में बैठ कर सांकरा से अपने घर ग्राम कुशगढ जा रहा था. मोटर सायकल को प्रदीप खुटे चला रहा था. शाम करीबन 6 बजे ग्राम बड़ेटेमरी भैंसा नाला के पास पहुंचे थे. तभी सामने जा रही मोटर सायकल वाहन क्रमांक CG 06 GY 8798 का चालक अपने मोटर सायकल को रोड़ में तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GS 7762 को हैंडिल में ठोकर मार दिया, जिससे प्रदीप खुटे और उसके साथी मोटर सायकल सहित रोड़ में गिर गये. जिससे उन्हें चोट लगी है.

ग्राम पिरदा निवासी नित्यानंद प्रधान ने अपनी शिकायत में बताया है की 20 नवम्बर को उसका लड़का सुनिल प्रधान अपने जेसीबी मशीन से खेत बनाने के लिए ग्राम बडे टेमरी आया था. डीजल खत्म हो जाने से सुनिल प्रधान अपने मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GY 8798 से ग्राम बड़ेटेमरी के जीतेश यादव के साथ ग्राम बडे टेमरी से सांकरा पेट्रोल पंप डीजल लेने के लिए आया था. डीजल लेकर वापस बडे टेमरी जा रहे थे तभी शाम करीबन 06:10 बजे ग्राम बड़ेटेमरी भैंसा नाला के पास मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GS 7762 का चालक अपने मोटर सायकल को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GY 8798 को पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे मोटर सायकल में सवार सुनिल प्रधान के दाहिने पैर में चोट लगी है व जीतेश यादव को चोट आई है.


अन्य सम्बंधित खबरें