news-details

सरायपाली : 21 नवंबर से 4 दिसम्बर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पी कुदेशिया के निर्देशन व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एच एल जांगड़े, खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी टी आर धृतलहरे , विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक शीतल सिंह के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय मोहनलाल चौधरी सामुदायिक स्वास्थ्य सरायपाली में दिनांक 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बिना चीर फाड़ के पुरूष नसबंदी ऑपरेशन किया जा रहा है जिसका थीम "स्वस्थ मां स्वस्थ बच्चा, जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा" पर चलाए जा रहा है। इस पुरुष नसबंदी ऑपरेशन में किसी भी प्रकार का चीरा नहीं लगाया जाता है एवं नसबंदी के पश्चात व्यक्ति अपना दैनिक कार्य नियमित रूप से कर सकता है नसबंदी ऑपरेशन कराने पर शासन के द्वारा 3000/तीन हजार रूपए की राशि प्रदान किया जाता है बिना चीर फाड़ के पुरुष नसबंदी के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करने हेतु "मोर मितान मोर संगवारी" कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाए जा रहा है। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरायपाली में डॉक्टर एच एल जांगड़े के पदस्थापना पश्चात स्वयं ही नियमित रूप से पुरुष नसबंदी ऑपरेशन एवं हाइड्रोसील का (निशुल्क) ऑपरेशन कर रहे है।

यह स्वास्थ्य केंद्र वर्तमान में आम जनता के कसौटी पर खरा उतर रहा है जिसका परिणाम यह है कि यहां प्रतिदिन 200 से 250 व्यक्ति इलाज के लिए आ रहे हैं पुरूष नसबंदी पखवाड़ा में नए जमाने की परिवार नियोजन के अस्थाई विधि के रूप में इंजेक्शन अंतरा हेतु महिलाओं को प्रेरित किया जा रहा है इस इंजेक्शन को प्रत्येक 3 माह में एक बार महिलाओं को जब तक लगाया जाता है जब तक वह महिला अपना अगला बच्चा नहीं चाहती है इसके साथ ही कॉपर टी ,माल एन गोली व छाया गोली के बारे में जन जागरूकता पैदा करने के लिए विकासखंड सरायपाली के चिन्हित गांव में "सास बहू सम्मेलन" का आयोजन किया जा रहा है एवं सभी स्वास्थ्य केदो में कंडोम बॉक्स स्थापित कर निशुल्क कंडोम उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग आम नागरिकों से अपील करता है कि उपरोक्त सेवाओं का लाभ उठाएं एवम् अधिक जानकारी के लिए निकटम स्वास्थ्य केंद्र या मितानिन से सम्पर्क करें।


अन्य सम्बंधित खबरें