
सरायपाली : शासकीय प्राथमिक शाला कसडोल के भाषा उत्सव कार्यक्रम में ओडिशा के जिलों ने सहभागिता दी
राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना हेतु बहु भाषावाद को प्रोत्साहित करने हेतु, भाषा उत्सव के आयोजन राज्य परियोजना कार्यालय छत्तीसगढ़ एवं जिला परियोजना कार्यालय महासमुंद के निर्देशानुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सतीश स्वरूप पटेल संकुल समन्वयक नेहरू लाल चौधरी के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला कसडोल के बच्चों का शासकीय उच्च प्राथमिक शाला मुगुरिया विकासखंड - निश्चिताकोईली जिला- कटक तथा प्राथमिक शाला ओडियापारा, ब्लाक- खपराखोल, जिला -बलांगीर राज्य ओडिशा के बच्चों के साथ भाषा उत्सव का आयोजन किया गया ।
उड़ीसा राज्य के स्कूलों के बच्चों के साथ शासकीय प्राथमिक शाला कसडोल के बच्चों का आपसी संवाद कराया गया। विभिन्न भाषाओं की जानकारी दी गई जिसमें बच्चों को स्थानीय भाषा में कविता, कहानियों, एवं पहेलियों का बच्चों ने आदान- प्रदान किये एवं बच्चों ने एक दूसरे राज्यों की संस्कृतियों का आदान - प्रदान अपनी स्थानीय भाषा में किया गया । कटक के बच्चों ने बताया कि उनके यहां आज बड़उषा का पूजा है एवं उन्होंने बताया कि कटक जिला महानदी एवं काठजोड़ी नदी के मध्य बसा है ।
इसी प्रकार से ओडियापारा स्कूल के बच्चों ने बताया कि उनके स्कूल के पास हरिशंकर नामक पर्यटन स्थल है। वहां एक शिव मंदिर है और एक झरना है जहां बहुत भीड़ रहती है कार्यक्रम का संचालन सहा.शिक्षक योगेश कुमार साहू ,प्रधानपाठक अंजू पटेल , सहा.शिक्षिका अंजलिना नंद,सहा.शिक्षक विराट कुमार भोई जी द्वारा किया गया। जिसमें ओडिशा के शिक्षक मोहम्मद ओसामा तथा विष्णु ने सक्रिय सहभागिता निभाई। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दुर्वादल दीप ने दी।