news-details

खल्लारी : बच्चों को तुम्हारे पापा ने पैसे मंगवाया है कहकर ले गए आलमारी में रखे पैसे

खल्लारी में दो बच्चीयों को तुम्हारे पापा ने पैसे मंगवाया है कहकर आलमारी से पैसे निकालकर ले जाने के मामले में थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.

खल्लारी निवासी प्यारेलाल पटेल ने पुलिस को बताया की वह खल्लारी में लक्ष्य मुर्गा सेंन्टर दुकान का संचालन करता है. 25 नवम्बर को दोपहर करीबन 12 से 12:30 बजे के बीच प्यारेलाल अपने मुर्गा सेन्टर दुकान मे था. प्यारेलाल की पत्नी मजदुरी काम में गई थी. घर पर प्यारेलाल की 10 वर्षीय पुत्री गीतांजली व 7 वर्षीय गीतिका थे.

करीबन 12:30 बजे गीतांजली ने अपने पिता प्यारेलाल को फोन कर बताया कि दो अनजान व्यक्ति आये थे और तुम्हारे मां पिता कहां है कहकर पुछकर तुम्हारे पिताजी आलमारी में रखे कागज में लिपटे पैसा को मंगा रहे है कहकर गीतांजली के साथ पीछे-पीछे घर अंदर घुसकर आलमारी को गीतांजली के खोलने पर एक व्यक्ति ने लॉकर के चाबी के बारे में पूछा. चाबी नहीं मिलने पर पास में रखे हसिया से लॉकर को एंठकर लॉकर में रखे नगदी रूपये को ले गया.

प्यारेलाल तत्काल घर आकर आलमारी को देखा. लॉकर में रखे करीबन 25 हजार रूपये नहीं था. उक्त दोनों अज्ञात व्यक्तियों ने नगदी रकम को बच्ची को धोखे में रखकर आलमारी से निकाल कर गया है.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 420-IPC, 451-IPC के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें