
सरायपाली : शासकीय प्राथमिक शाला मुंधा में "आँवलातरी" कार्यक्रम आयोजित, की गई पूजा अर्चना
शासकीय प्राथमिक शाला मुंधा में आँवलातरी का कार्यक्रम रखा गया। सर्वप्रथम शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं प्रधान पाठक के द्वारा तुलसी वृक्ष, आंवला वृक्ष एवं शालिग्राम की पूजा अर्चना चंदन, तिलक ,धूप ,अगरबत्ती, फल, फूल नारियल चढ़ाकर किया गया। बच्चों द्वारा पूजा स्थल को रंगोली और फूलों से सजाया गया। पंडित महाराज द्वारा माता तुलसी ,आंवला वृक्ष की मंत्र उपचार से वातावरण को भक्ति मय बना दिया। गांव की सुख, शांति, समृद्धि एवं उन्नति के लिए आह्वान किया गया।
बच्चों के ज्ञानवृद्धि एवं स्वास्थ्य लाभ के लिए वृक्षों की फेरा लगाकर मनोकामना किया गया। सामूहिक महाआरती पाठ कर भोग चढ़ाया गया। भंडारा प्रसाद ग्रहण कर बच्चे खुशी से झूम उठे। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जगत राम श्रीवास, प्रधान पाठक शीला विश्वास,सहायक शिक्षक हीरा राम पटेल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सावित्री यादव ,पुष्पा नायक, समस्त सदस्य, ग्रामवासी एवं प्यारे बच्चे उपस्थित रहे।