
सरायपाली : मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी, डर से दुसरे गाँव चला गया युवक...
सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम कोलियारीडीह में किराना दुकान के सामने खड़े युवक के साथ गाली गलौज कर मारपीट की खबर सामने आई है. आरोपी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. इसी के डर से युवक रिपोर्ट दर्ज नहीं करा रहा था और डर से दुसरे गाँव चला गया था. वापस गाँव आकर उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम कोलियारीडीह (डीपा) निवासी संजय कुमार पटेल पिता राधाचरण पटेल उम्र 22 वर्ष 12 नवम्बर को वह तोषकुमार के किराना दुकान के सामने खड़ा था. संजय को देखकर चीनीलाल पटेल संजय की मां का नाम लेकर उसको गंदी-गंदी गाली दे रहा था. संजय ने गाली देने का कारण पूछा एवं मना किया तो आरोपी ने उसे भी अश्लील गाली देने लगा तथा हाथ में गैती रखा था, जिससे मारने के लिये उठाया.
संजय के साथ हाथ मुक्का से चीनीलाल पटेल मारपीट भी किया है. चीनीलाल पटेल ने संजय को धमकी दी थी कि अगर थाने में रिपोर्ट करोगे तो तुमको जान सहित मार देंगे. इसी डर के कारण संजय रिपोर्ट कराने नहीं गया था. वह डर के कारण ग्राम तरेकेला चला गया था. गांव लौटकर परिवार वालों से राय लेने के बाद संजय ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी.
पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी चीनीलाल पटेल के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत अपराध कायम किया है.