news-details

तेंदुकोना : धान मिंजाई करने गए व्यक्ति की मोटर सायकल चोरी

तेंदुकोना थाना क्षेत्र के खेत में धान मिंजाई करने गए व्यक्ति की मोटर सायकल चोरी हो गई. शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.

ग्राम भुरकोनी निवासी धनंजय दुबे ने पुलिस को बताया की 24 नवम्बर को शाम करीब 4 बजे वह अपने मां के साथ मोटर सायकल क्रमांक CG06 GS 1459 से रेगहा लिये खेत में धान मिंजाई करने बिजरापाली खार गया था. मोटर सायकल को मुडागांव के आगे पुल के पास रोड किनारे खडी किया था. मोटर सायकल का लॉक खराब होने से लॉक नहीं किया था.

धनंजय अपने खेत जो रोड से 200-300 मीटर अंदर है गया था, जहां से धान मिंजाई कर शाम करीब 6 बजे वापस आया तो मोटर सायकल खडी स्थल पर नहीं था. मोटर सायकल की कीमत करीबन 30 हजार रूपये बताई जा रही है.

आसपास के गाँव में पतासाजी के बाद भी मोटर सायकल नहीं मिली तो 27 नवम्बर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी. शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें