
सरायपाली : सट्टा-पट्टी लिखने वाले को पुलिस ने पकड़ा
सरायपाली पुलिस ने सट्टा-पट्टी लिखने वाले को रेड कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है. 28 नवम्बर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि झिलमिला चौक के पास एक व्यक्ति लोगों से रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी का अंक लिख रहा है. सूचना पर पुलिस ने मौके पर रेड कार्यवाही की. सट्टा खेलने वाले पुलिस को देखकर भाग गये. सट्टा पट्टी लिखते युवराज गिरी पिता स्व0 महेश गिरी उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड नं. 08 झिलमिला सरायपाली को पुलिस ने पकड़ा.
आरोपी के कब्जे से एक पन्ना सफेद लाईनिंग कागज में सट्टा पट्टी का विभिन्न अंको पर दाव लगा लिखा हुआ है एवं उक्त कागज में DECEMBER 30 लिखा हुआ, 1 नग पेन तथा आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 100, 200,500 के नोट जुमला रकम 1800 रूपये जप्त किया गया.
आरोपी का कृत्य अपराध धारा छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत पाये जाने से आरोपी युवराज गिरी को गिरफ्तार किया गया.