
सिप अबेकस के नेशनल प्रॉडिजी में सरायपाली सेंटर से अहद थर्ड रनर अप एवं अन्य 7 छात्र को परफॉर्मेंस अवार्ड
सिप अकादमी का 20 वां नेशनल प्रॉडिजी का आयोजन 26 नवंबर 2023 को हैदराबाद में सम्पन्न हुआ जिसमें सरायपाली सेंटर से 9 छात्रों ने स्टेट हेड गुरमीत सिंह चावला के मार्गदर्शन एवं सरायपाली सेंटर के एलसीएल राखी पाणिग्राही के निर्देशन में भाग लिया।इस प्रतियोगिता में सरायपाली सेंटर के अहद अमन ने लेवल 4 में थर्ड रनर अप का खिताब जीतकर अपने माता-पिता एवं अबेकस सेंटर का नाम रोशन किया।
अहद अमन सरायपाली निवासी आदिल एवं नसरीन के सुपुत्र हैं। पिछले डेढ़ साल से अबेकस क्लास इन्होंने ज्वाइन किया है। इस प्रतियोगिता में सरायपाली सेंटर से पहली बार छात्रों ने भाग लिया जिसमें 8 छात्रों ने खिताब अपने नाम कर सरायपाली सेंटर के अबेकस स्किल कोर्स की सफलता को साबित किया ।
सिप अबेकस के नेशनल प्रॉडिजी जो प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है इस वर्ष 4700 अबेकस के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें इतनी संख्या के प्रतियोगियों में अहद अमन ने थर्ड रनर अप का खिताब हासिल कर एक इतिहास बना दिया ।
प्रतियोगिता में सरायपाली के 8 बच्चों ने अलग-अलग लेवल के खिताब को अपने नाम करते हुए अपने योग्यता से अपने माता-पिता का नाम रोशन करते हुए अबेकस सेंटर सरायपाली के लिए भी एक इतिहास बनाकर वापस लौटे ।लेवल 4 में थर्ड रनर अप की किताब जीतने वाले अहद अमन के साथ-साथ गगन बारीक ,संध्या यादव, प्रकृति प्रधान, नमीश साहू ने परफॉर्मेंस अवार्ड की ट्रॉफी अपने नाम की। साथ ही फाऊंडेशन लेवल -2 से अर्श अग्रवाल ,वेदिका अग्रवाल, पलक गिरी ने परफॉर्मेंस अवॉर्ड हासिल करते हुए अपने माता-पिता,परिवार तथा सेंटर का नाम रोशन किया पहली बार में ही सरायपाली सेंटर से 8 छात्रों ने खिताब जीतकर एक इतिहास रचते हुए 4700 छात्रों की प्रतियोगिता में अपनी योग्यता को साबित किया।
सराईपाली अबेकस के एलसीएल राखी पाणिग्राही ने सभी बच्चों को बधाई दी । सिप अबेकस के स्टेट हेड गुरमीत सिंह चावला ने भी सभी बच्चों एवं पालकों को बधाई दी एवं अगली प्रॉडिजी में विनर बनने हेतु प्रेरित करते हुए शुभकामनाएं दी।