
कोमाखान : आलमारी तोड़कर 50 हजार की चोरी
कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम कछारडीह में सुने मकान से 50 हजार की चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.
ग्राम कछारडीह निवासी राम यादव ने पुलिस को बताया की उसकी पत्नि तुलेश्वरी बाई यादव का अचानक तबियत खराब हो जाने से तीन माह पूर्व देहांत हो गया है. आज से करीब 03 माह पूर्व राम यादव ने पैतृक सम्पत्ति ग्राम कछारडीह की जमीन 30 डिसमील को 2,00,000 रूपये में बसंत साहू ग्राम कछारडीह को घर बनाने के लिये नगदी में बेचा था. इस पैसे से वह अपने घर का निर्माण करवा रहा है तथा बचे पैसे 50 हजार रूपये को अपने घर के अलमारी में रख दिया था. आज से करीब 26 दिन पूर्व राम यादव की बहन गंगा बाई राम के घर बच्चे लोगों को देखने आई थी.
10 नवम्बर को वह अपनी बहन को छोड़ने के लिये ग्राम मांगुरपानी उड़ीसा गया था. राम के बच्चे घर में थे. 11 नवम्बर को सुबह करीब 07 बजे राम अपने गांव ग्राम कछारडीह आया घर में गया तो देखा कि घर में रखे आलमारी टूटा हुआ था. आलमारी में रखे नगदी 50 हजार रूपये नहीं था.
राम ने अपने बच्चों से पुछताछ किया तो बच्चे बताये कि रात में डर के कारण वे राम के भाई लक्ष्मण यादव के घर सोने चले गये थे. आसपास पता तलाश करने के बाद राम ने 29 नवम्बर को थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 380, 457 के तहत अपराध कायम किया है.