news-details

सरायपाली : शासकीय शराब दुकान में मारपीट, कर्मचारियों को जान मारने की दी धमकी

सरायपाली के शासकीय मदिरा दुकान में मदिरा विक्रय राशि को कम करने की बात पर मारपीट की खबर सामने आई है. शासकीय शराब दुकान के सुपरवाईजर अविनाश कुमार ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, शासकीय मदिरा दुकान सरायपाली में सुरज और उसके साथी मंदिरा दुकान में विक्रय राशी को लेकर काउण्टर पर बहस बाजी किये. आरोपियों ने मंदिरा विक्रय राशि को कम करने के लिए कहा. कम नहीं करने पर मां बहन की अश्लील गाली गलौज किये और राजेश रात्रे के साथ मारपीट भी की, जिससे राजेश रात्रे के सिर पर चोट एवं जमीन में पटकने से पीठ व कंधे में चोटे आयी है.

आरोप है की उपरोक्त आरोपी आये दिन मदिरा दुकान आकर मदिरा दुकान के कर्मचारियो को डराता धमकाता है एवं शासकीय मदिरा दुकान के गेट दरवाजा को ईंट पत्थर से क्षति पहुंचाया है तथा आरोपी के द्वारा स्टाफ के कर्मचारियो को डरा धमकाकर जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है और बोला जा रहा है कि दुकान बंद होने के बाद रास्ते में रोककर कभी भी जान से मार दुंगा. इसके साथ ही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मार देंगे कहकर धमकी दी जा रही है.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें