news-details

सरायपाली : युवती के साथ मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज

सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम भोथलडीह में युवती के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

ग्राम भोथलडीह निवासी चन्द्रिका गार्डिया ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है की 30 नवम्बर को रात करीब 8 बजे उसके बुआ ललिता गार्डिया महानंद एवं दादा गजपति गार्डिया, चन्द्रिका के चाचा एवं घर के अन्य लोगों को घरेलु विवाद को लेकर मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर रहे थे. जिसे सुनकर चन्द्रिका को बुरा लगा तो उसने डायल 112 को कॉल कर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और समझाइस देकर चली गई.

डायल 112 की टीम के जाने के बाद चन्द्रिका के बुआ ललिता गार्डिया महानंद, फुफा राज महानंद एवं मेरा दादा गजपति गार्डिया ने डायल 112 में फोन की है कहकर चन्द्रिका को अश्लील गाली गलौज करते हुये हाथ मुक्का से मारपीट किये, जिससे उसे चोट लगी है.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी ललिता गार्डिया महानंद , राज महानंद , गजपति गार्डिया के खिलाफ भादवि की धारा 294, 323, 34 के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें