
तेंदूकोना : ट्रेक्टर ने लूना सवार माँ-बेटे को मारी ठोकर
तेंदूकोना थाना क्षेत्र के ग्राम कोल्दा के पास ट्रेक्टर ने लूना सवार माँ-बेटे को ठोकर मार दी. हादसे में घायल महिला को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
ग्राम फरोदा निवासी बिरेन्द्र कुमार शर्मा 29 नवम्बर को शाम करीब 6 बजे अपने लुना TVS XL 100 CG 06 GW 1338 में अपनी मां बिलास देवी को पीछे बिठाकर सामान खरीदने के लिए दिलीप किराना दुकान गये थे. किराना सामान खरीदकर वापस अपने गांव फरौदा जा रहे थे.
इसी दौरान सामरत साहू के घर के पास साइड से दाहिने तरफ से मनोहर ठाकुर पिता सुनऊ ठाकुर उम्र करीब 25 वर्ष ने अपने ब्यारा से थ्रेसर लगे ट्रेक्टर क्रमांक CG 06 GV 8427 को निकालकर लाया एवं तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर बिरेन्द्र के लूना को दाहिने तरफ ठोकर मार दिया, जिससे पीछे बैठी बिरेन्द्र की मां नीचे गिर गई, जिससे उसे चोट लगी है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी ट्रेक्टर क्रमांक CG 06 GV 8427 के चालक मनोहर ठाकुर के खिलाफ 279-IPC, 337-IPC के तहत अपराध कायम किया है.