news-details

सरायपाली : स्व. राजा वीरेन्द्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली में विश्व एड्स दिवस का आयोजन

स्व. राजा वीरेन्द्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय में आज 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टी. आर. धृतलहरे खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी (स्वास्थ्य विभाग) को आमंत्रित किया गया था इस कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य पी. के. भोई के अध्यक्षता मे व विभागाध्यक्ष प्राणी शास्त्र के. एस. पटेल सर, रेड क्रास, रेड रिबन क्लब, और प्राणी शास्त्र विभाग के समस्त स्टाफ के संयुक्त तत्वाधान में किया गया ।प्राचार्य महोदय ने एड्स से संबंधित विभिन्न प्रकार के संक्रमण और इसके रोकथाम के उपाय, सामान्य जीवन में होने वाली अन्य बीमारियों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता के बारे जानकारी दिया । मुख्य अतिथि टी. आर. धृतलहरे के द्वारा एड्स बीमारी के इतिहास, वर्ष 2023 का थीम , बीमारी के फैलाव के कारण , इसके संक्रमण से शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव, जांच की विधि इत्यादि के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। इस कार्यक्रम को विभागाध्यक्ष प्राणीशास्त्र के. एस. पटेल सर के द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि एड्स बीमारी से समाज में होने वाले विपरीत प्रभाव व जागरुकता पैदा करने के साथ ही एड्स बीमारी के सम्बंध में फैले भ्रांतियों को दूर करने की महती आवश्यकता है। कार्यक्रम का समापन पटेल सर के आभार प्रदर्शन के साथ किया गया एवम् मुख्य अतिथि टी आर धृतलहरे जी को महाविद्यालय परिवार के तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । इस विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम में डॉक्टर चंद्रिका चौधरी, हेमलता पटेल, आरती साहू, भारती गुप्ता, जयप्रकाश सिंह, सुष्मिता भोई, और समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे | उपरोक्त जानकारी प्राणीशास्त्र परिषद के मीडिया प्रभारी प्रताप दास के द्वारा दिया गया ।


अन्य सम्बंधित खबरें