
खल्लारी : दो बाइक की भिडंत में घायल एक की ईलाज के दौरान मौत
खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम खुसरूपाली जाने वाली मार्ग तिराहा के पास दो बाइक की भिडंत हो गई. हादसे में घायल एक व्यक्ति की अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने जांच में पाया की 28 अक्टूबर को खेमराज यादव व उसका भतीजा हेमकुमार यादव मोटर सायकल क्र. CG 06 GT 1457 से घर से झलप की ओर जाते समय शाम करीबन 4 बजे ग्राम खुसरूपाली जाने वाली मार्ग तिराहा में विपरीत दिशा से आती प्लेटिना मोटर सायकल क्र. CG 06 GV 9060 के चालक ने अपनी मोटर सायकल को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर मृतक के मोटर सायकल को सामने से ठोकर मार दिया.
हादसे में खेमराज यादव एवं हेमकुमार यादव को चोटे आई थी. उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ ईलाज के दौरान खेमराज यादव की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी मोटर सायकल क्र. CG 06 GV 9060 के चालक के खिलाफ 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC के तहत अपराध कायम किया है.