news-details

बागबाहरा : मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 21 मरीजों का किया गया निःशुल्क दवाई के साथ उपचार

महासमुन्द : 28 नवंबर क़ो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा में डॉ पी कुदेशिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जिला महासमुन्द मति नीलू घृतलहरे डीपीएम और डॉ छत्रपाल चंद्राकर नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के समन्वय से निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया. जिसमे 21 मरीज को निःशुल्क दवाई के साथ मनो सामाजिक परामर्श दिया गया. 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा बीएमओ डॉ बी एस ,बढ़ाई बीपीएम हेमकुमार सोनकर एवं समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा. शिविर में मेडिकल कालेज सह जिला चिकित्सालय महासमुन्द स्पर्श क्लिनिक से रामगोपाल खूंटे सेकेट्रीक सोशल वर्कर, टेकलाल मानिटरिंग और टीम उपस्थित थे.


अन्य सम्बंधित खबरें