news-details

खल्लारी : शराब के नशे में डंडा फेंककर मारा, महिला ने दर्ज कराई FIR

खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम कन्हारपुरी में शराब के नशे में एक बुजुर्ग महिला के घर के दरवाजे को चिल्ला चिल्लाकर जोर-जोर से खटखटा रहा रहा था. महिला अपने नाती के साथ घर से बाहर निकली तो शराबी ने डंडे से फेंककर उसके नाती को मार दिया, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

कन्हारपुरी निवासी मुन्नी बाई पति बुधारू गायकवाड उम्र 60 साल ने पुलिस को बताया की 1 दिसम्बर को शाम करीबन 7 से 8 बजे के मध्य गांव का नोहर बांधे शराब के नशे में मुन्नी बाई के घर के पास आकर गाली देते हो कहकर चिल्ला-चिल्लाकर दरवाजे को पीट रहा था. तब मुन्नी बाई अपने नाती युवराज गायकवाड के साथ दरवाजा की ओर आई तो नोहर बांधे मां बहन की अश्लील गाली देते हुए बांस के डंडा से फेंककर युवराज को मारा, जिससे उसे चोट लगी है.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी नोहर बांधे के खिलाफ 294-IPC, 323-IPC के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें