news-details

खल्लारी : सड़क के गड्ढे में फिसलकर गिरा बाइक सवार, मौत

खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम भीमखोज के पास एनएच 353 रोड़ पर सड़क के गड्ढे में फिसलकर गिरने से बाइक चालक की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. जांच के बाद 5 दिसम्बर को अपराध कायम किया गया है.

पुलिस ने मर्ग जांच में पाया की वार्ड नं. 2 ईमलीभाठा महासमुंद निवासी रमेश लाल वर्मा पिता भोलाराम वर्मा उम्र 59 साल 22 सितम्बर को अपनी मोटर सायकल क्र. CG 06 D 3912 में काम से जोरातराई गया था. जोरातराई से महासमुंद लौटते समय करीबन शाम 6:30 बजे भीमखोज के पास अग्रवाल मेडिकल स्टोर्स के पहले NH 353 रोड़ पर रोड के गड्ढे में स्वंय गिर गया, जिससे उसे चोटे आई है.

हादसे के बाद उसे ईलाज के लिए डायल 112 वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल महासमुन्द ले जाया गया. वहां से नारायण अस्पताल रायपुर ले जाया गया था, जहां 25 सितम्बर को ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सम्पूर्ण मर्ग जांच के बाद पुलिस ने मृतक रमेश लाल वर्मा के विरुद्ध धारा 304 A भादवि के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें