
कोमाखान : बाइक की ठोकर से पैदल जा रहे युवक की मौत
कोमाखान थाना क्षेत्र के चकचकी नाला के पास मोटर सायकल ने पैदल जा रहे युवक को ठोकर मार दी. हादसे में युवक की मौत हो गई.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, चकचकी कसेकेरा निवासी लाल सिंग यादव पिता बबला यादव उम्र 25 साल 25 अक्टूबर को रात करीब 3 बजे कोमाखान से दशहरा का प्रोग्राम देखकर वापस अपने घर ग्राम चकचकी कसेकेरा पैदल जा रहा था. रात करीब 03 बजे चकचकी नाला के पास मोटर सायकल क्रमांक CG 23 H 6758 का चालक अपने मोटर सायकल को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे उसे चोंट आई थी एवं मोटर सायकल चालक भी गिर गया था. दोनों को ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल बागबाहरा ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने लाल सिंग यादव को मृत घोषित कर दिया.
सम्पूर्ण मर्ग जांच के बाद पुलिस ने मोटर सायकल क्रमांक CG 23 H 6758 के खिलाफ भादवि की धारा 304(A) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.