news-details

बसना : अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को एतिहासिक बनाने घर घर आमंत्रण देने दी गई जिम्मेदारी

अनुराग नायक बसना। श्रीराम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को एतिहासिक एवं भव्य बनाने के लिए भंवरपुर अंचल के धर्म प्रेमी श्रीराम भक्त सनातनी जुटे हुए हैं। 

प्राप्त जानकारी अनुसार अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की ओर है तथा आगामी 22 जनवरी 2024 को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होने जा रहा है, जिसके लिए क्षेत्र के सभी गांवों के प्रत्येक घरों तक आमंत्रण पत्र देने एवं 22 जनवरी को एक बार फिर से दिपावली जैसा माहौल बनाने की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए विश्व हिन्दू परिषद के मार्गदर्शन में करुणाकर उपाध्याय, मोहित नायक, दुर्योधन पटेल, परशुराम नायक एवं चंद्रमणि नायक ने लोहड़ीपुर, सनबाहली, चेरुडीपा, जमनीडीह, जमदरहा, बनडबरी, कुरमाडीह, गायत्रीपुर, ललितपुर, पुरुषोत्तमपुर, केलवारडबरी, भालूकोना, पतेरापाली आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से चर्चा कर आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी। 

अभियान से जुड़े करुणाकर उपाध्याय ने बताया पूर्व में क्षेत्रवासियों द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को लाखों रुपए की समर्पण निधि भेंट किया गया था। अब मंदिर निर्माण पूर्ण होकर प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है ऐसे में यह पल हमारे लिए यादगार हो ऐसे प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण क्षेत्र के प्रत्येक परिवार तक पंहुचे इसके लिए गांवों में जाकर जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। तथा जिस दिन अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा उस दिन क्षेत्र के गांव-गांव में ग्रामीणों द्वारा मंगल दीप, कलश, भजन कीर्तन करते हुए ग्राम भ्रमण किया जाएगा। इसके पूर्व प्रत्येक घरों में अयोध्या से प्राप्त श्रीराम प्रभु का छायाचित्र, पूजित अक्षत के साथ आमंत्रण दिया जाएगा। क्षेत्र के मंदिरों में भजन कीर्तन, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, सुंदर काण्ड पाठ, विशेष आरती, रात्रि जागरण, उपवास, भंडारा, प्रसाद वितरण जैसे आयोजन किया जाएगा।‌ इसके साथ ही प्रत्येक मंगलवार को गांव-गांव में एक स्थान पर हनुमान चालीसा पाठ, सुंदर काण्ड पाठ करने आग्रह किया गया।


अन्य सम्बंधित खबरें