
बसना : रोड़ किनारे बाइक खड़ी कर गया था शौच, चोरी
बसना से पटेवा जा रहे एक बुजुर्ग की मोटर सायकल चोरी हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग पटेवा जाते समय ग्राम मेमरा और टेका के बीच NH-53 रोड़ किनारे अपनी बाइक को खड़ी कर शौच करने के लिए गया था. इसी दौरान किसी ने उसकी बाइक चोरी कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, बसना निवासी सुखराम पटेल पिता स्व इतवारी पटेल उम्र 59 साल 20 सितम्बर को बसना से पटेवा जा रहा था. रास्ते में ग्राम मेमरा और टेका के बीच NH-53 रोड़ मंदिर के पास शौच करने के लिये रूका हुआ था. उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी मोटर सायकल हिरो स्प्लेण्डर प्लस क्रमांक CG 06 GY 1865 को चोरी कर ली. चोरी हुए बाइक की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है.
वह आसपास गांव में पतासाजी किया लेकिन नहीं मिला तो 9 दिसम्बर को मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी. शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत अपराध कायम किया है.