
पिथौरा : NH-53 रोड़ पर पलटी पिकअप, 17 वर्षीय नाबालिग की मौत
रायपुर से सब्जी लोड कर ओडिशा जा रही पिकअप NH-53 रोड नारायणपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 17 वर्षीय नाबालिग पिकअप चालक की मौत हो गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 09 दिसम्बर को पिकअप वाहन क्रमांक CG 04 PN 1373 का चालक हितेन्द्र राज बंजारे उर्फ शिवा पिता केयूर भूषण बंजारे उम्र 17 साल निवासी बरछा (आरंग) अपने वाहन में रायपुर से सब्जी लोड कर बलांगीर ओडिशा ले जा रहा था.
इसी दौरान NH-53 रोड नारायणपुर के पास पिकअप वाहन पलट गई, जिससे पिकअप वाहन क्रमांक CG 04 NP 1373 का चालक हितेन्द्र बंजारे उर्फ शिवा को गंभीर चोट लगी. उसे ईलाज हेतु एम्बुलेस के माध्यम से सीएचसी पिथौरा ले जाया गया, जहां हितेन्द्र बंजारे की मौत हो गई.
पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर हितेन्द्र बंजारे के खिलाफ भादवि की धारा 304 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.