news-details

आज शाम भुवनेश्वर में होगा पुरुष हॉकी विश्व कप का उद्घाटन

14वां पुरुष हॉकी विश्व कप का उद्घाटन आज शाम भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम मे किया जाएगा. इस अवसर पर आयोजित समारोह में लगभग एक हजार एक सौ कलाकारों के साथ शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित तथा संगीतकार एआर रहमान अपनी प्रस्तुतियां देंगे.

टूर्नामेंट कल से शुरू होगा. 16 टीमों को चार समूहों में बांटा गया है. भारत को बेल्जियम, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका के साथ पूल-सी में रखा गया है. दो बार के मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-बी में और पाकिस्तान पूल-डी में है. हमारे संवाददाता ने बताया है कि कल सुबह 7 बजे भारत अपने शुरुआती मैच में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगा.

सुरक्षा व्यवस्था हुई तेज़

विश्व कप पुरुष हॉकी टूर्नामेंट का 14वें संस्करण भुवनेश्वर में शुरू होने के अवसर पर सुरक्षाव्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. कमीश्नर पुलिस को 33 पीसीआर वैन के अतिरिक्त और 12 वैन दिया गया है. विदेश से आये हुए टीम और दर्शकों का सुरक्षा के लिए एक नया पुलिस स्टेशन हवाई अड्डा के निकट खोल दिया गया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोगों के लिए मोटरसाइकिल योजना का उद्घाटन किए हैं. महानगर की सड़क पर साइकिल के लिए नया ट्रैक पेंटिंग किया गया है.





अन्य सम्बंधित खबरें