news-details

बसना : शासकीय प्राथमिक शाला छोटेटेमरी में सरस्वती पूजा एवं मातृ-पितृ दिवस मनाया गया

शासकीय प्राथमिक शाला छोटेटेमरी में बड़े ही हर्षों उल्लास के साथ बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में सरस्वती पूजा और मातृ दिवस मनाया गया।सर्वप्रथम उपस्थित सदस्यों और माताओं द्वारा सरस्वती मां की पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।समस्त छात्रों द्वारा बारी बारी से सरस्वती माता की पूजन किया गया इसके बाद विद्यालय के प्रधान पाठक गफ्फार खान द्वारा बसंत पंचमी के बारे में संबोधित किया गया । तत्पश्चात छात्रों द्वारा उपस्थित समस्त माताओं के सिर पर फूल छिड़कर अभिनंदन किया गया । कक्षा 5वी की छात्रा कु नागेश्वरी द्वारा गीत प्रस्तुत की गई।

दिनेश पटेल सर द्वारा बसंत पंचमी के संबंध में अपने विचार प्रकट किए।शाला प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष सुनीता साहू ने अपने संबोधन में माता पिता की आज्ञा पालन करने की बात कही। कामिनी प्रधान ने भी बच्चों को आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। गफ्फार खान प्रधान पाठक ने गीत,कविता, पंक्तियांऔर शायरी के माध्यम से माता पिता का हमारे जीवन में सर्वश्रेष्ठ स्थान है इसके बारे में विस्तार से बताया।

इस मौके पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बिरेंद्र साव, उपाध्यक्ष सुनीता साहू, करिश्मा बेगम, नीलांद्रि प्रधान, जयंती प्रधान, सलमा बेगम, लक्ष्मी साहू, प्रभा बाई, कामिनी प्रधान, खैरून हुसैन, खेलकुवर साव, पूर्णिमा साव, जशोवंती प्रधान, रामवती यादव,गोकुल जगत,सरवर हुसैन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश पटेल सर द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन गफ्फार खान प्रधान पाठक द्वारा किया गया। अंत में प्रसाद वितरण किया गया और कार्यक्रम की समाप्ति हुई।


अन्य सम्बंधित खबरें