
महासमुंद : स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
20 फरवरी 2024 को प्राचार्य प्रो. डॉ. अनुसुइया अग्रवाल (डी. लिट.) के निर्देशन में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय महासमुंद के प्रांगण में में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह एवं स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. अनुसुइया अग्रवाल तथा प्रोफेसर अजय राजा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ की गई साथ ही महाविद्यालय की विद्यार्थी कु. प्रज्ञा गुप्ता, मयंक पांडे तथा कु. कंचन सेन द्वारा सरस्वती वंदना के साथ की गई। स्वागत की कड़ी में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ श्रुति जानी प्राचार्य महोदय का बैच तथा पुष्प कुछ देकर स्वागत किया। साथ ही तरुण बाँधे ने प्रो. अजय राजा सर का बैच एवं पुष्प कुछ देकर स्वागत किया। बी.एससी. प्रथम वर्ष की छात्रा मोनीषा साहू और अनन्या यादव ने स्वागत गीत का बहुत ही सुंदर एवं मधुर गायन प्रस्तुत किया।
डॉ. श्रुति झा ने महाविद्यालय स्नेह सम्मेलन में महाविद्यालय की उपलब्धियां तथा वर्ष भर हुई विभिन्न प्रकार की गतिविधियों पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों की प्रतिभागिता तथा क्रियान्वयन हेतु बधाई प्रेषित की।
महाविद्यालय के नोडल अधिकारी अजय राजा ने विद्यार्थियों विद्यार्थियों से स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय महासमुंद के स्थापना तथा अध्ययन अध्यापन की व्यवस्था संबंधी किए गए समस्त कार्यों के बारे में अपने उद्बोधन में चर्चा की उन्होंने विद्यार्थियों से उत्तम परिणाम हेतु भी आह्वान किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अनुसुइया अग्रवाल की विद्यार्थियों की अच्छी उपस्थित पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वे प्रत्येक विद्यार्थी के हर प्रकार की समस्या में उनके साथ हैं। उन्होंने महाविद्यालय में चल रही सभी प्रकार की शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक गतिविधियों पर संतोष व्यक्त करते हुए महाविद्यालय को श्रेष्ठ से श्रेष्ठतम बनाने के प्रयासों पर बातें की। तत्पश्चात उन्होंने सांस्कृतिक गतिविधियां, खेलकूद गतिविधियां, शैक्षणिक गतिविधियां इत्यादि में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त लगभग 143 छात्र-छात्राओं को पदक शील्ड तथा प्रमाण पत्र प्रदान करते की तथा उनकी उपलब्धियां हेतु बधाई दीं।
संस्कृतिक विधाओं के अंतर्गत बी.कॉम. प्रथम वर्ष के छात्र राजू साहू ने एकल नृत्य तथा बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र एलिसन सागर तथा बी.एससी. प्रथम वर्ष की छात्रा रुचि साहू के द्वारा प्रस्तुत युगल नृत्य मुख्य आकर्षण रहे। कार्यक्रम का संचालन रवि देवांगन तथा निलेश तिवारी द्वारा किया गया तथा समापन भाषण के रूप में आभार प्रदर्शन प्रो. प्रतिमा चंद्राकर द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी.ए., बी.एससी., बी.कॉम. प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं की साथ अंग्रेजी की सहायक प्राध्यापक डॉ. श्रुति झा, हिंदी की सहायक प्राध्यापक प्रतिमा चंद्राकर, रवि देवांगन (सहायक प्राध्यापक -अर्थशास्त्र), तरुण कुमार बांधे ( सहायक प्राध्यापक- वाणिज्य), मुकेश कुमार सिन्हा (व्याख्याता कंप्यूटर एप्लीकेशन), हरिशंकर नाथ (व्याख्याता -राजनीति शास्त्र), निलेश कुमार तिवारी (व्याख्याता- गणित), माधुरी दीवान (व्याख्याता -वाणिज्य), चित्रेश बरेठ (व्याख्याता - रसायन शास्त्र ), जगतारण बघेल (प्रयोगशाला तकनीशियन) , शशि कुमार सोनी (छात्रावास अधीक्षक),आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महाविद्यालय के कर्मचारी कौशल साहू ने सक्रिय भूमिका निभाई ।