सरायपाली : दहेज़ के नाम पर करते थे प्रताड़ित... पति ने कर ली दूसरी शादी, केस दर्ज
बलौदा थाने में एक महिला ने अपने पति और सास-ससुर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. महिला का आरोप है की उसे दहेज़ के नाम पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. उसका पति उसे धोखे से मायके में छोड़कर दूसरी शादी कर लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ग्राम टेमरी निवासी सुनिता कुमार (27) साल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है की उसका विवाह फरवरी 2016 में राफेल निवासी मोहित चौहान के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुआ था. विवाह के 03-04 साल तक उसका पति एवं ससुराल वालों का व्यवहार अच्छा था. उसके बाद उसके पति एवं सास ससुर कम दहेज लायी हो और काम काज ठीक से नहीं करती हो कहकर मारपीट करनें लगे.
सुनीता को धोखे से उसके मायके टेमरी में छोड़कर मोहित अन्य लड़की को पत्नि बनाकर रख लिया. सुनीता का आरोप है की उसके पति मोहित, ससुर लेखन, सास हेमकुमारी उसे मानसिक एवं शारीरिक रूप से दहेज के लिये प्रताड़ित किये हैं.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी मोहित चौहान, लेखन चौहान व हेमकुमारी चौहान के खिलाफ 494-IPC, 498-A-IPC के तहत अपराध कायम किया है.