 
 बसना : सायकल से गिरने से बुजुर्ग की मौत
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम केरामुड़ा पुल के पास सायकल से गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 2 मार्च को शाम करीब 6 बजे ग्राम लारीपुर निवासी बैदराम नागेश पिता दिवाकर उम्र 67 साल ग्राम केरामुड़ा पुल के पास सायकल से गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने मामले की रिपोर्ट पर से मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया.
अन्य सम्बंधित खबरें 
                            अन्य  खबरें
												 
                                     त्रिवेन्द्र जगत
   त्रिवेन्द्र जगत 
                                     
																 
																 
																 
                                             
                                            