news-details

बढ़ाई गई मनरेगा मजदूरी, जानें छत्तीसगढ़ में कितनी मिलेगी मजदूरी

केन्द्र सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम-मनरेगा के तहत संशोधित वेतन के बारे में अधिसूचना जारी की।लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने मनरेगा की मजदूरी में 3 से 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है. इसे लेकर गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी किया गया. नई दरें 1 अप्रैल 2024 से लागू होंगी.

गोवा में सबसे ज्यादा मनरेगा मजदूरी बढ़ाई गई है. राज्य में 10.56 फीसदी मनरेगा मजदूरी बढ़ी है. वहीं उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में मनरेगा मजदूरी में 3.04 प्रतिशत का इजाफा किया गया है.सबसे ज्यादा मजदूरी 374 रुपये हरियाणा में मिलेगी. सिक्किम की तीन ग्राम पंचायतों में भी इतनी ही मजदूरी दी जाएगी. वहीं सबसे कम अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में 234 रुपये मजदूरी दी जाएगी.

छत्तीसगढ़ में कितनी मिलेगी मनरेगा मजदूरी

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में 237 रुपये नई मजदूरी तय हुई है जबकि बिहार, झारखंड में मनरेगा मजदूरों को 245 रुपये प्रतिदिन दिए जाएंगे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 243 रुपये, गुजरात में 280 रुपये, पंजाब में 322 रुपये और राजस्थान में 266 रुपये मनरेगा मजदूरी दी जाएगी.

दक्षिण के राज्यों में न्यूनतम मजदूरी 300 रुपये

तमिलनाडु में 319 रुपये, तेलंगाना में 300 रुपये, आंध्र प्रदेश में 300 रुपये, कर्नाटक में 349 रुपये और केरल में 346 रुपये मनरेगा मजदूरी दी जाएगी. वहीं पश्चिम बंगाल में 250 रुपये, महाराष्ट्र में 297 रुपये और ओडिशा में 254 रुपये मनरेगा मजदूरों को दिए जाएंगे.

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 259 रुपये, गोवा में 365 रुपये, मणिपुर में 272 रुपये, मेघालय में 254 रुपये, मिजोरम में 266 रुपये मनरेगा मजदूरी के तौर पर 1 अप्रैल से दिए जाएंगे.




अन्य सम्बंधित खबरें