news-details

सरायपाली : वन विभाग ने खैर लकड़ी की तस्करी करते दो लोगों को पकड़ा

सरायपाली : सरायपाली क्षेत्र में मुखबिर की सुचना पर खैर लकड़ी जप्त किया गया है. पंकज राजपुत वन मंडलाधिकारी महासमुन्द एवं अनिल भास्करन उप वन मंडलाधिकारी सरायपाली के निर्देशन में एवं प्रत्युष टाण्डेय परिक्षेत्र अधिकारी सरायपाली के कुशल मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर सरायपाली परिक्षेत्र अंतर्गत बेलटिकरी से सागरपाली मार्ग के बीच में वाहन तलाशी के दौरान 7 जून को लगभग शाम 6:10 बजे टाटा 407 वाहन क्र.  CG 05 D 0804 को जांच किया गया. जांच के दौरान गिला खैर प्रजाति का लकडी मिला आरोपी अगस्ती वल्द आनंद, ग्राम कुड़ापाली (वाहन चालक) एवं रमणी वल्द हाडु, ग्राम पधानपाली (सहयोगी) जिला बरगड़, उड़ींसा ने टाटा 407 में भरी हुए गिला खैर लकडी के सबंध में किसी प्रकार का वैध कागजात नहीं होना बताया.

उनसे गिला खैर लकड़ी के संबंध में पूछताछ करने पर बताया की प्रशान्त ग्राम लुहराचट्टी के कहने पर रोहित प्रधान ग्राम कठारपाली एवं बबलू ग्राम तबडा के साथ उक्त लकड़ी को ग्राम मल्दामाल से लुहराचट्टी लुकुढाबा (प्रशांत ढाबा) के पास ले जा रहे हैं. 

गिला खैर लकड़ी से भरी टाटा 407 को अवैध लकडी परिवहन पर संलिप्तता पाये जाने पर भारतीय वन अधिनियम 1927 के विभिन्‍न धाराओं के अतर्गत जब्त कर वाहन को राजसात हेतु प्राधिकृत अधिकरी उपवनमण्डलाधिकारी सरायपाली को प्रस्तुत किया गया. टाटा 407 में भरे जप्त वनोपज 201 नग, 1.811 घ.मी. जिसका अनुमानित मुल्य 22041.00 टाटा 407 जिसका अनुमानित मूल्य 170000.00 योग 192041.00 का आकलन किया गया है.

इसमें प्रमुख रूप से रविलाल निर्मलकर स.प.अ. बलौदा, मुकेश कुमार निषाद बी.एफ.ओ, सुनिल कुमार जमीदार बी.एफ.ओ. ज्वाला प्रसाद पटेल, ललीत पटेल, दिनेश प्रधान बी.एफ.ओ. एवं वन विभाग सरायपाली के सभी अधिकारी-कर्मचारी और सुरक्षा श्रमिकों का सहयोग रहा.




अन्य सम्बंधित खबरें