news-details

बसना : बिजराभांठा में महुआ शराब बेचने हेतु ग्राहक का तलाश करते दो आरोपी गए जेल.

बसना थाना अंतर्गत भंवरपुर चौकी क्षेत्र में ग्राम बिजराभांठा से दो आरोपियों को अवैध शराब के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.  

पुलिस ने बताया कि 15 जुलाई 2024 को मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति ग्राम बीजराभांठा मेन रोड किनारे घुटकुरी के पास अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री वास्ते रखे है एवं ग्राहक तलाश रहे हैं.

सूचना पर पुलिस ने तत्काल मुखबिर के बताये स्थान ग्राम बिजराभांठा मेन रोड किनारे घुटकुरी के पास पहुंचकर घेराबंदी कर दो व्यक्ति को पकड़ा. जिसमे आरोपी रवि पटेल पिता स्व. गाडाराम पटेल उम्र 40 साल तथा  धरमू सिदार पिता चमरा सिदार उम्र 50 साल निवासी बिजराभांठा, चौकी भंवरपुर के कब्जे से एक नग 10 लीटर वाली सफेद मटमैला रंग के प्लास्टिक जरकीन में भरा 10 लीटर करीबन एवं 01 नग सफेद रंग के 02 लीटर वाली प्लास्टिक बाटल में भरी करीबन 02 लीटर देशी महुआ शराब कुल 12 लीटर किमती 2400 रूपये को बरामद कर आरोपियों का कृत्य अपराध सदर धारा 34(2) आबाकरी एक्ट का पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबाकरी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.





अन्य सम्बंधित खबरें