news-details

बसना : इस गाँव में डायरिया प्रकोप के बाद नियंत्रण में स्थिति, 68 लोग हुए प्रभावित, 2 का उपचार जारी.

बसना विकासखंड ग्राम बिलखंड में डायरिया के प्रकोप के बाद अब स्थिति नियंत्रण में होती दिखाई दे रही है। बरसात और खराब पानी की वजह से लगभग 68 लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत हो थी। जिसके बाद उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जिसमे से 66 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

वर्त्तमान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनाट में 01 मरीज और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना में 01 मरीज को भर्ती किया गया है जिनका ईलाज जारी है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना के बीएमओ नारायण साहू ने बताया कि ग्राम बिलखंड में डायरिया का प्रकोप है, जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में दौरा किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का सर्वे किया और घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। साथ ही घरों में क्लोरिन की दवा का वितरण किया.

बीएमओ साहू ने बताया कि मरीजों को एंटी डायरियल और अन्य दवा देकर आराम करने की सलाह दी गई है। इस दौरान गांव में अभी तक डायरिया के 68 मरीज मिले जिसमें उल्टी प्रकरण 12, दस्त प्रकरण 46 एवं उल्टी-दस्त प्रकरण 10 जिसमें 22 जुलाई से 29 जुलाई तक कुल 66 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. 02  मरीजों का ईलाज जारी है.  एक मरीज का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनाट में और 01 मरीज का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना 01 में इलाज चल रहा है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह नजर बनाये रखा है।




अन्य सम्बंधित खबरें