
सरायपाली : मोटरसायकल से नगदी रकम और मोबाइल की कर ली चोरी, तीन पर अपराध दर्ज.
सम्बलपुरी साड़ी बनाकर बेचने बरगढ़ जा रहे एक व्यक्ति के मोटरसायकल से तीन व्यक्तियों ने नगदी रकम और मोबाइल की चोरी कर ली, घटना सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम चट्टीगिरोला की है, मामले की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है.
ग्राम कसडोल थाना बलौदा निवासी लालबहादूर मेहेर ने पुलिस को बताया कि वह सम्बलपुरी साड़ी बनाकर बेचने का काम करता है और हमेशा की तरह 30 जुलाई 2024 को अपने मोटर सायकल TVS विक्टर क्रमांक CG 06 GH 0385 से संतोष मेहेर पिता रूखमण मेहेर उम्र 50 वर्ष के साथ रात्रि में घर से 11.30 बजे बैलजुरी बाजार साड़ी बेचने निकला था. इसी दौरान चट्टीगिरोला के पास ट्रक बाडी गैरेज के पास मोटर सायकल को खड़ा कर शौच के लिए उतरा था, तथा वर्षा के कारण 2 नग मोबाईल एवं नगदी रकम 10000 रूपये को झिल्ली में भरकर मोटर सायकल के डिग्गी में रखे दिया.
लालबहादूर ने बताया कि वहां पर एक मोटर सायकल में मोहम्मद फाईन राजा, पुष्कर नायक और शेख फियाज सरायपाली भी रूके थे, इसके बाद जब वह शौच करने के वापस मोटर सायकल के पास आया तो वह तीनों लड़के चले गये थे, और उसने मोटर सायकल के डिग्गी को देखा तो उसमे रखा दो मोबाइल एवं नगदी रकम 10,000 रूपये नही था.
लालबहादूर ने बताया कि दोनो मोबाईल और नगदी रकम जुमला 43999 रूपये को उक्त तीनों व्यक्ति ही चोरी किये है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 3(5)-BNS, 303(2)-BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.