news-details

बसना : संतपाली में संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक प्रथम मेगा बैठक संपन्न

संकुल केन्द्र संतपाली में संकुल केंद्र अंतर्गत आनेवाली समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं हाईस्कूल के शिक्षकों एवं पालकों की प्रथम मेगा बैठक सम्पन्न हुई । छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विकास खंड शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद शुक्ला, बद्री विशाल जोल्हे,लोकेश्वर सिंह कंवर एवं संकुल केंद्र समन्वयक पूर्णानन्द मिश्रा के मार्गदर्शन में संकुल केंद्र संतपाली के अंतर्गत आनी वाली शालाओं के शिक्षकों एवं पालको की मेगा बैठक सम्पन्न हुई।

संकुल प्राचार्य लोकनाथ जगत ,संकुल समन्वयक भूपेश कुमार पाढ़ी, शिक्षाविद भगवान प्रसाद सेठ,प्रधान पाठक जगदीश प्रसाद सिदार ,दामोदर वैष्णव, चंद्र प्रकाश नायक शिक्षक युधिष्ठिर राय, भगत दास, महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक ज्योति सिंह ठाकुर के द्वारा मां सरस्वती के पूजन पश्चात बैठक की शुरुआत हुई. बैठक के एजेंडा पर प्रकाश डालते हुए संकुल समन्वयक भूपेश कुमार पाढ़ी ने कहा कि पालकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने,उन्हें बच्चे की प्रगति से अवगत कराने एवं बच्चों में भविष्य की संभावनाओं का आकलन कर पालकों के साथ समन्वय साधते हुए संयुक्त रूप से परिणाम उन्मुखी प्रयास करने हेतु शासन की मंशानुसार यह बैठक आयोजित की गई है ।

इस बैठक में मेरा कोना,छात्र दिनचर्या,आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक,बच्चों की अकादमिक प्रगति,परीक्षा,पुस्तक उपलब्धता, बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों के आयु एवं कक्षानुरूप स्वास्थ्य परीक्षण,पोषण,छात्रवृत्ति, विभिन्न विभागीय योजनाओं,दीक्षा एप्प, ई जादुई पिटारा,डिजिटल लाइब्रेरी जैसे डिजिटल प्लेटफार्म के सम्बन्ध में पालको को अवगत कराते हुए तत्सम्बन्धी आवश्यक चर्चा की गई। संकुल समन्वयक पाढ़ी द्वारा आज की बैठक के एजेंडे का संचालन करते हुए छात्रवृत्ति,जाति, आय, निवास प्रमाणपत्र एवं बच्चों के स्वास्थ्य के लिए शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
       
इस बैठक में संकुल प्राचार्य लोकनाथ जगत,संकुल समन्वयक भूपेश कुमार पाढ़ी, उच्च प्राथमिक शालाओ के प्रधान पाठक दामोदर दास वैष्णव, जगदीश सिदार,शिक्षक नीलाम्बर चौधरी,जयप्रकाश नायक,प्राथमिक शालाओ के प्रधान पाठक श्रीमती नेमबाई चौहान, ललिता सिंग,,चंद्र प्रकाश नायक,इंदल सिदार,विमल किशोर कश्यप,दिलप्रसाद चौहान,अशोक टण्डन,सहायक शिक्षक युधिष्ठिर राय,चितकुंवर पटेल पालक संघ से भगवान प्रसाद सेठ, संजय दीवान, देव कुमार राय, रोहित सिदार, भोपाल बाघ, धनेश्वर सिदार ,तिलक पारेश्वर,युधिष्ठिर राय, राम प्रसाद साहू, वेदराम पारेश्वर, रूपलाल चौहान महेशभोई, बाबूलाल, अर्जुन सिंह चंद्रवंशी, मोहन दीवान लव कुमार भोई, लोकेश्वर दीवान ,ठंडा राम दीवान, महेश्वर निषाद, लोकनाथ भोई, पदम नेताम, तुलाराम जगत, कौशल करमाल, ममता यादव , सरस्वती चौहान, सिरबाई साहू, रोहिणी बाई ,शगुन चौहान, ज्योति, कमला,राजेशिनी, मांग मोती, महिला बाल विकास पर्यवेक्षक ज्योति सिंह ठाकुर,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भंवरपुर के फार्मासिस्ट ग्रेड2 रमाकांत भोई,उप स्वास्थ्य केंद्र संतपाली के स्वास्थ्य संयोजक तिलक देवांगन आदि की विशेष उपस्थिति रही।
   
आज की बैठक के मुख्य अतिथि भगवान प्रसाद सेठ एवं अध्यक्ष संकुल प्राचार्य लोकनाथ जगत थे ।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक भगतदास के द्वारा किया गया । यह जानकारी संकुल केंद्र संतपाली के मीडिया प्रभारी अयाज मोहम्मद द्वारा दी गई ।




अन्य सम्बंधित खबरें