
महासमुंद : आयुष मोबाईल मेडिकल यूनिट को विधायक सिन्हा ने किया हरी झण्डी दिखाकर रवाना, आयुष पखवाड़ा का आयोजन 8 अगस्त से 23 अगस्त तक
जिले के सुदूर क्षेत्रों में आयुर्वेद के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने हेतु जिले में आयुष मोबाईल मेडिकल यूनिट (ए एम एम यू) सेवा की शुरुवात विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के द्वारा किया गया। जिसे आज मेडिकल कॉलेज परिसर आयुषविंग से चरौदा बांध के कमार डेरा के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री सिन्हा ने लोगों से बरसात के मौसम में मेडिकल यूनिट के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
जिला प्रशासन की पहल एवं आयुष विभाग महासमुंद संचालनालय आयुष रायपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत, जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रवीण चंद्राकर के मार्गदर्शन में आयुष विभाग द्वारा सुदूर अंचलों में स्थित ऐसे गांवों का शिविर के लिए चयन किया गया है जहां जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र है स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए लोगों को दूर जाना पड़ता है ऐसे जगहों में विभाग द्वारा जीवन शैली जन्य रोग मधुमेह, उच्चरक्त, पक्षाघात, चर्मरोग, स्त्रीरोग, मौसमी बीमारियां एवं कुपोषण एनीमिया, गर्भावस्था, जरारोग आदि से संबंधित परामर्श उपचार, औषधि वितरण किया जाता है विभाग द्वारा शिविर में तत्काल निदान हेतु ब्लड प्रेशर, रेपिड मलेरिया टेस्ट, ब्लड शुगर, प्रेगनेंसी टेस्ट आदि जांच सुविधाएं उपलब्ध होती है।
आयुष पखवाड़ा का आयोजन 8 अगस्त से 23 अगस्त तक
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा (आयुष) द्वारा वर्षा ऋतु के दृष्टिगत होने वाले रोगों के रोकथाम हेतु आयुष पद्धति के माध्यम से जन सामान्य को बचाव के उपाय एवं आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयुष पखवाड़ा का आयोजन 8 अगस्त से 23 अगस्त तक किया जाएगा। पखवाड़ा अंतर्गत गोद ग्राहिता ग्राम, पहुंच विहीन ग्राम और पीव्हीजीटी मोहल्लों को जोड़ते हुए स्थानीय स्तर पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। इसके सफल आयोजन के लिए जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रवीण चंद्राकर ने सभी प्रभारी स्पेशलिस्ट और आयुष टीम को तैयारी के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं।