
तुमगांव : ट्रैक्टर से जुताई का पैसा मांगने पर की मारपीट
तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बेलटुकरी में ट्रैक्टर से जुताई का पैसा मांगने गए युवक के साथ मारपीट की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम बेलटुकरी निवासी रूपेश निषाद 05 सितम्बर 2025 को गाँव के किरण सतनामी के पास ट्रैक्टर से जुताई का पैसा मांगने के लिए गया था. तो किरण एवं उसके पिता हिरू एवं उसके भाई लोग पैसा नहीं देंगे जो करना है कर लो कहा. रूपेश वापस अपने घर आ गया. रूपेश शाम को घरेलु सामान लेने तुमगांव जा रहा था.
इसी दौरान अमावश मोड तालाब के पास भुपेन्द्र सतनामी, किरण सतनामी एवं उसके भाई आये और रूपेश को अश्लील गाली गलौज कर कॉलर को पकड लिये, जिससे रूपेश मोटर सायकल से जमीन में गिर गया. फिर वे लोग हाथ, मुक्का एवं डंडा से मारपीट किये तथा जान से मार देने की धमकी भी दिये. मारपीट से उसके चेहरे एवं पीठ में चोंट लगी है. घटना को राकेश निषाद देखा सुना एवं बीच बचाव किया.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी भुपेन्द्र सतनामी, किरण सतनामी एवं उसके भाई के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.