सरायपाली : हादसे में घायल को इलाज का खर्च देने की कही थी बात, बाद में किया इंकार, केस दर्ज
सरायपाली थाना क्षेत्र के बैतारी चौक के पास एनएच 53 रोड़ पर बाइक की ठोकर से एक व्यक्ति घायल हो गया. टक्कर मारने वाले बाइक सवार ने घायल व्यक्ति को इलाज का खर्च देने की बात कही थी लेकिन बाद में उसने खर्च देने से इंकार कर दिया, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी गई है.
दिनेश साहू पिता रामलाल साहू उम्र 31वर्ष निवासी ग्राम छिंदपाली ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 04 अप्रैल 2024 को वह अपनी मोटर सायकल प्लेटिना क्र. सीजी 06 एफ 0204 से सरायपाली से छिंदपाली अपने घर जा रहा था.
इसी दौरान सामने से मिलन साहू पिता मेघनाथ साहू निवासी ग्राम लांती अपनी मोटर सायकल हीरो क्र. सीजी 06 जी एस 3723 को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते सामने से दिनेश की मोटर सायकल को बैतारी चौक के पास ठोकर मार दिया, जिससे उसे गंभीर चोंट आई है. ग्रामीणों द्वारा दिनेश को सरायपाली अस्पताल ले जाया गया. जहाँ से रिफर करने पर नारायणा अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया, जहां दिनेश करीब 15 दिन भर्ती रहा. खर्चा ज्यादा आने से परिजन घर ले आये. दिनेश घर व अस्पताल में इलाज कराते रहा. दिनेश अब ठीक है.
मिलन साहू इलाज का खर्च देने की बात किया था लेकिन उसने बाद में इलाज का खर्च देने से इंकार कर दिया. तब दिनेश ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी मिलन साहू के खिलाफ 279-IPC, 337-IPC के तहत अपराध कायम किया है.